Tuesday, December 13, 2011

हडमतिया गाव के किसानने लगाये फंदे में फसे तेंदुवे की हुई दर्दनाक मौत

किसानने लगाये फंदे में फसे तेंदुवे की हुई दर्दनाक मौत

रिपोर्ट: हनीफ खोखर, जूनागढ़ - गुजरात.
मंगलवार के दिन एक और तेंदुवे की दर्दनाक मौत हो गई, गुजरात के अमरेली जिले के राजुला के करीब हडमतिया नाम के गाव के एक खेत में किसान ने वयारो के फंदे में फस जाने के कारन तेंदुवे की मौत हो गई है, गिर के जंगल के करीब राजुला तहेसिल के हडमतिया गाव की खेत में यह हादसा हुवा था, तेंदुवे को मौत के घाट उतारने वाले किसान के खिलाफ तेंदुवे की हत्या का मामला दर्ज करके वन विभाग ने किसान को गिरफ्तार कर लिया है. और कोर्ट में पेश कर के रिमांड की भी मांग की है.
गुजरात के अमरेली जिले के राजुला के खिजदिया गाव की खेत में एक और तेंदुवे की दर्दनाक मौत हो गई, किसान नथुभाई वालेराभाई पिंजर के खेत में काम कर रहे उनके भागीदार रमेश काना दोलासिया ने अपने पाक को नुकशान कर रहे भुंड (डूककरो) को फ़साने के लिए मोटर सायकल के क्लच वयारो का फंदा लगाया था मगर इस फंदे में रात के समय डूककरो के बदले तेंदुवा फस गया और उनकी दर्दनाक मौत हो गई, सुबह सुबह खेत में काम करने वाला किसान रमेश काना दोलासिया जब अपनी खेत में काम करने आया तब उसने तेंदुवे की चिल्लाने की आवाज सुनी और उन्होंने देखा तो क्लच वायर में तेंदुवा बुरी तरह से फसा हुवा था और स्टील के तारो से निजत पाने के लिए जुज रहा था, यह देख कर किसान रमेश काना पहेल तो डर गया और फिर बहोत देर के बाद वन विभाग को इस घटना की जानकारी दी मगर जब तक वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने वहा पहोचे उनसे पहेले ही तेंदुवे ने दम तोड़ दिया था,
क्लच वायर के फंदे में फसे तेंदुवे को तडपता हुवा देख कर आस पास के खेतो के कई किसान और कई लोग जमा हो गए थे मगर कोई तेंदुवे के पास जाकर बचा नहीं सकता था घंटो तक तेंदुवा तडपता रहा और जीवन के लिए जुजता रहा मगर आख़िरकार वन विभाग की रेस्क्यू टीम आये उस से पहेले कई सो लोगो के सामने ही तेंदुवे ने तडपते तडपते दम तोड़ दिया. वन विभाग के मुताबिक तेंदुवा मादा थी और उनकी उम्र करीब 4 साल की थी क्लच वायरो की जाल में रात से ही फस जाने के कारन करीब दस से बारह घंटे तक फसे रहेने के कारन ही तेंदुवे की मौत हो गई थी, वन विभाग के अमरेली डिविसन के नायब वन संरक्षक जे. के. मकवाना ने बताया की वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्सन एक्ट के अनुसार किसान के खिलाफ तेंदुवे की हत्या का मामला दर्ज कर के किसान रमेश काना दोलासिया को गिरफ्तार कर लिया है. तेंदुवा सिलियुल वन की पेरिस्ट में समविस्त है और अति संकटग्रस्त प्रजातियो में से एक है. इस लिए वन विभाग ने किसान को तेंदुवे की हत्या करने जुर्म में गिरफ्तार कर के आज कोर्ट में पेश कर के रिमांड की मांग की है,
भारत सरकार और गुजरात सरकार द्वारा तेंदुवे के संरक्षण के लिए कई प्रोग्राम चलाये जा रहे है और गुजरात का वन विभाग एशियाई शेर और तेंदुवे बचाने की जद्दोजहद के कारन ही गुजरात में तेंदुवे की आबादी बढ़ी है उसमे भी गिर जंगल और आसपास के इस इलाके में तेंदुवे की संख्या भी काफी बढ़ी है. राजुला, सवार कुण्डला और जाफराबाद तहेसिल में तन्दुवे की संख्या बड़ी मात्र बढ़ने के कारन आयेदिन तेंदुवे खेतो और गावो में शिकार की तलाश में आ जाते है और कभी कभा इस तरह की मानव भूल तेंदुवे और शेर जेइसे प्राणियों के लिए मौत का फंदा बनजाता है.